निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 14 मार्च 2017

606...होली ठैरी होला ठैरा ठैरा तो ठैरा ठैरा ठैरा ठैरी छोड़ ठर्रा ठर्री क्यों कहना ठैरा

सादर अभिवादन
आज भाई दूज है
सभी को गुलाल का टीका...
सोच रही थी आज का अवकाश घोषित कर दूँ
पर करूँ तो करूँ क्या
होली खेल कर वापस आए और खा-पी कर खर्राटे भर रहे हैं..
भाई कुलदीप भी चण्डीगढ़ में है..
चलिए आज की पढ़ी -सुनी रचनाओं का आस्वादन करें...

उस दिन अगर उसके पापा ने उसे ठीक से समझाने के बजाय डाँटा या मारा होता तो क्या वो आज वो बन पाया होता, जो वो आज बन पाया है। शायद वो कहीं भटक कर अपनी राह खो चुका होता। पुरानी बातें याद करके उसके चेहरे पर फिर से एक मुस्कान आ गयी। जाती हुई ठण्ड का मौसम उसे सबसे ज़्यादा पसंद था। और इस साल तो ये मौसम उसके लिए एक अच्छी सौग़ात लेकर आया था। 

चिमटा चला के मारा, बेलन घुमा के मारा 
फिर भी बचे रहे तो, भूखा सुला के मारा 

बरसों से चल रहा है, दहशत का सिलसिला ये 
बीवी ने जिंदगी को, दोजख बना के मारा

जागा फागुन  
एक साल के बाद,  
खिलखिलाता!  

सब हैं रँगे  
फूल तितली भौंरे  
होली के रंग!  

मायावती , मुलायम और अखिलेश के लखनऊ में रोड शो की तैयारी पूरी हो गई है । पारिवारिक एकता की मिसाल के तौर पर डिंपल यादव , अपर्णा यादव और साधना गुप्ता भी साथ रहेंगी , प्रतीक यादव की फरारी में जिसे गायत्री प्रजापति चलाएंगे। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस नए गठबंधन को तहे दिल से अग्रिम बधाई भेजी है । कहा है कि इस गठबंधन से भारत में सेक्यूलरिज्म की रवायत और मज़बूत होगी ।



क्या कहना ठैरा 
नमन करो 
शीश नवाओ 

ठैरा ठैरी की 
होली ठैरी 
आने जाने 
वाली ठैरी 
मौज मनाओ 
ही कहना ठैरा।

आज्ञा दें यशोदा को
सादर


एक सीढ़ी ऐसी भी जिसके हर पायदान मे सुर है





2 टिप्‍पणियां:

  1. हमारे यहाँ भाई दूज दीपावली के बाद होता है। बहन और भाई का त्यौहार। आज होली का टीका होता है। भाभी देवर ननद भौजाई का त्यौहार। बहुत सुन्दर प्रस्तुति। आभार यशोदा जी 'उलूक'के सूत्र का शीर्षक बनाने के लिये आज की चर्चा का ।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभप्रभात...
    आभार दीदी आप का...
    सुंदर प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...