---

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

633...बात बनाने की रैसेपी या कहिये नुस्खा

सादर अभिवादन..
कल महावीर जयन्ती हो गई और
कल महावीर (हनुमान) जयन्ती है
विलम्बित व अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करती हूँ....
आज का आगाज इन दो पंक्तियों के साथ..
नदी हूँ हर तरफ़ बहने की राह रखती हूँ
कोई हो रास्ता उस पर निगाह रखती हूँ
आशा बहन की ये रचना आज मेरी धरोहर में पढ़िएगा...
अब निगाह आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर...


पहली बार अभिषेक कुमार की महफिल से
तेरे लिए मैं क्या क्या सदमे सहता हूँ.....हबीब जालिब 
इक  इक करके सारे साथी छोड़ गए
मुझसे मेरे रहबर भी मुँह मोड़ गए
सोचता हूँ बेकार गिला है ग़ैरों का
अपने ही जब प्यार का नाता तोड़ गए


वह पत्रकार साथी पत्रकारों के सामने अपनी इतनी आसान चेक-मेट कैसे मान लेता, "अब इन लड़कियों का क्या होगा? इतनी ही फ़िक्र थी इनकी तो यह काम करने से पहले इनका तो सोचा होता।"
कमलू - "बाकी 15-16 की हैं पर इनमे एक 19 साल की है, उसको थोड़ा सिखाया है और लाइसेंस दिलवा दिए हैं। अभी छोटे रुट पर ट्रक चलाएगी बाकियों को बैठाकर।"
पत्रकार - "लाइसेंस दिलवा दिए हैं मतलब ट्रक के अलावा और क्या चलाएगी?"
कमलू - "ज़रुरत पड़ने पर बंदूक भी चलाएगी...."

"किंशुक पूरे घर को दिये और मोमबत्ती से सजाना" मयंक ने कहा तो किंशुक चिंहुक उठी। बहुत अच्छा आइडिया है मयंक एकदम अलग लगेगा। 
पूरा बंगला मोमबत्ती की झिलमिलाती रोशनी से जगमगा उठा और मयंक देर तक उनकी लौ को ताकता रहा। पहले तो किंशुक को लगा कि इस सजावट से अभिभूत हो कर मयंक उसमे खोया हुआ है। पर जब देर तक उसने मयंक को मोमबत्ती की लौ को ताकते देखा तो उसे अजीब सा लगा।


जाम था, तिश्र्नगी रही फिर भी
वस्ल था, बेकली रही फिर भी

ज़िन्दगी ज़िन्दगी न थी यूँ तो
शान से वो तनी रही फिर भी

मन का घना वन,
जिसके कई अंधेरे कोने से
मैं भी अपरिचित हूँ,
बहुत डर लगता है



बात से बात....डॉ. सुशील कुमार जोशी

बात पकानी बहुत 
आसान होती है 
जितनी चाहे 
पका ले जाइये 

करना कहाँ कुछ 
किसी को होता है 
बातें करना 
और बनाना 
सबसे जरूरी 
होता है 
....
आज्ञा दें यशोदा को
सादर









: : आज के रचनाकार : :
श्री मोहित शर्मा, श्रीमति कविता वर्मा, श्रीमति पूनम मटिया, 
श्वेता सिन्हा, डॉ. सुशील कुमार जोशी, अभिषेक कुमार

8 टिप्‍पणियां:

  1. ढ़ेरों आशीष व असीम शुभकामनाओं के संग शुभ दिवस छोटी बहना
    बढ़ियाँ प्रस्तुतीकरण

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन लिंक संयोजन ! बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभात
    सुन्दर हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर अति उत्तम रचनाएँ अच्छी लिंकों का चयन मेरी रछना को मान देने के लिए आभार आपका यशोदा दी।

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया बुलेटिन यशोदा जी। आभारी है 'उलूक' की रैसेपी को जगह देने के लिये।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।