निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 19 मार्च 2024

4070....तीन तार की चाशनी

 मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------
बहना नदी का उल्टे पाँव,
दूर तक भँवर, दीखते नहीं नाव।
डूबती सभ्यताओं की
साँसों में भर रही है रेत,
दलदली किनारों पर
सर्प,वृश्चिक,मगरों से भेंट,
काई लगी कछार पर
फिसले ही जा रहे गाँव
कैसे बचे प्राण,दीखते नहीं नाव।
----------

प्रेम केवल ख़ुद को ही देता है और ख़ुद से ही पाता है। प्रेम किसी पर ‍अधिकार नहीं जमाता, न ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है। प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है। -ख़लील जिब्रान


आइये आज की रचनाएं पढ़ते हैं-

प्रेम केवल ख़ुद को ही देता है और ख़ुद से ही पाता है। प्रेम किसी पर ‍अधिकार नहीं जमाता, न ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है। प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है। -ख़लील जिब्रान

तीन तार की चाशनी


था मन मेरा 
चाशनी ..
एक तार की, 
जो बन गयी
ना जाने कब ..
ताप में तेरे प्रेम के,
एक से दो .. 
दो से तीन ..
हाँ .. हाँ .. तीन ..
तीन तार की चाशनी
और ..
जम-सी गयी,
थम-सी गयी ..
मैं बताशे-सी 
बाँहों में तेरे प्रियवर ...



सखि!घर आयो कान्हा...


आया था बसंत जब, डाली-डाली हरियाली थी,
आकर कोयल आंगन में तब, गीत सुमंगल गाती थी।
फूल खिलते बहारों में, सबके ही मन लुभाती थी,
प्रिय बिनु यह सब तनिक दिल को न भाती थी।।

आया बसंत लौट के, फूलों के रंग में मुझे डुबाओ री।
सखि! घर आयो कान्हा मेरे, खुशी के फाग सुनाओ री।।



गहराई में जा सागर के


बादल नहीं थके अब भी  

कब से पानी टपक रहा ,

आसमान की चादर में 

 हर सुराख़ भरवाना है !


सूख गये पोखर-सरवर  

 दिल धरती का अब भी नम, 

उसके आँचल से लग फिर 

जग की प्यास बुझाना है !




अभी बाकी है...



इश्क हम बहुत करते रहे उनसे यूं तो जिंदगी भर,
उम्र निकल गई पर, प्यार का इजहार अभी बाकी है। 
ताउम्र करते रहे इंतजार मन में यही उम्मीद लिए,
कि इज़हार हो ना हो, पर इनकार अभी बाकी है


फूलों से रोगों का इलाज


इसकी गंध कस्तूरी-जैसी मादक होती है। इसके पुष्प दुर्गन्धनाशक मदनोन्मादक हैं। इसका तेल उत्तेजक श्वास विकार में लाभकारी है। सिरदर्द और गठिया में इसका इत्र उपयोगी है। इसकी मंजरी का उपयोग पानी में उबालकर कुष्ठ, चेचक, खुजली, हृदय रोगों में स्नान करके किया जा सकता है। इसका अर्क पानी में डालकर पीने से सिरदर्द तथा थकान दूर होती है। बुखार में एक बूँद देने से पसीना बाहर आता है। इत्र की दो बूँद कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है।



------

आज के लिए बस इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-------


सोमवार, 18 मार्च 2024

4069 ..आपके अंदर का "मैं" मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है

 सादर अभिवादन


भीतर के "मैं" का मिटना ज़रूरी है.... ! 
सुकरात समुद्र तट पर टहल रहे थे। उनकी नजर तट पर खड़े एक रोते बच्चे पर पड़ी।
वो उसके पास गए और प्यार से बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर पूछा , -''तुम क्यों रो रहे हो?''
लड़के ने कहा- 'ये जो मेरे हाथ में प्याला है मैं उसमें इस समुद्र को भरना चाहता हूँ 
पर यह मेरे प्याले में समाता ही नहीं।''
बच्चे की बात सुनकर सुकरात विस्माद में चले गये और स्वयं रोने लगे।
अब पूछने की बारी बच्चे की थी।
बच्चा कहने लगा- आप भी मेरी तरह रोने लगे पर आपका प्याला कहाँ है?'सुकरात ने जवाब दिया- बालक, तुम छोटे से प्याले में समुद्र भरना चाहते हो,और मैं अपनी छोटी सी बुद्धि में सारे संसार की जानकारी भरना चाहता हूँ।आज तुमने सिखा दिया कि समुद्र प्याले में नहीं समा सकता है , मैं व्यर्थ ही बेचैन रहा।''यह सुनके बच्चे ने प्याले को दूर समुद्र में फेंक दिया और बोला- "सागर अगर तू मेरे प्याले में नहीं समा सकता तो मेरा प्याला तो तुम्हारे में समा सकता है। "इतना सुनना था कि तब सुकरात बच्चे के पैरों में गिर पड़े और बोले-"बहुत कीमती सूत्र हाथ में लगा है।हे परमात्मा ! आप तो सारा का सारा मुझ में नहीं समा सकते हैं पर मैं तो सारा का सारा आपमें लीन हो सकता हूँ ।
"ईश्वर की खोज में भटकते सुकरात को ज्ञान देना था तो भगवान उस बालक में समा गए।
सुकरात का सारा अभिमान ध्वस्त कराया। जिस सुकरात से मिलने के सम्राट समय लेते थे वह सुकरात एक बच्चे के चरणों में लोट गए थे।ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का "मैं " सबसे पहले मिटता है।या यूँ कहें....जब आपके अंदर का "मैं" मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है।

आज की रचनाएँ



एक नयी सुबह का
बस दोनों के मन में उत्साह हो,
सारे पुराने के चेहरे उतारे
एक शाम अजनबी बन के गुज़ारे

कुछ नये नग़मे उगाता हूँ
सपनो के शहर होके आता हूँ
तुम बस तुम बन के रहो
“मैं”फिर मैं बन जाता हूँ




अब एक आख़िरी सवाल। ‘जागने से राजनीति और राष्ट्र का भला तो समझ में आता है पर व्यक्तिगत  लाभ भी होता है ? मैंने ख़ुद की अंतरात्मा को ललकारने की कोशिश की।

‘सबसे बड़ा लाभ तो यही कि पुरानी सारी शपथें अपने आप निरस्त हो जाती हैं।उनका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता।आत्मा-धारक नई शपथ धारण करते हैं।जिस संविधान और लोकतंत्र को अपमानित करने का आरोप लगता है,नई शपथ लेते ही वह धुल जाता है।’ अंतरात्मा ने मुझे निरुत्तर कर दिया।





सोचा कि कुछ पल तो
आराम मिलेगा तुझको
अपने हिस्से के बादल
सब सौंप दिए तुझको
मुझको भी सफर करना है साथी
मेरी धूप मुझे लौटा दो
मेरी छाव मुझे लौटा दो ।




बसंत आया मधुरस छाया ,
धरा पर मुस्कुराते दिन
अम्बुआ डार कोयल कुहकी ,
बाग में गुनगुनाते दिन
..
है महक रहे बाग बगीचे,
बिखरी खुशबू यहाँ वहाँ
इधर उधर नाचती तितलियाँ ,
है उपवन महकाते दिन




रोज़ देखता हूँ खिड़की के झरोखे से
सूखी टहनी से लटके बियाबान घौंसले की उदासी
महसूस करता हूँ बाजरे के ताज़ा दानों की महक


कल आ रही है न सखी
सादर

रविवार, 17 मार्च 2024

4068 ...आचार संहिता लागू आहे

 सादर अभिवादन

आज हो गई घोषणा
कुछ चुनावों की और
साथ-साथ आचार संहिता की भी

सीजन भी है
समय भी है
और साधन भी है
अचार डालिए ,,,,  आचार संहिता का..और
आम नीबू और आंवला
सारा कुछ मौजूद है
सहायक बच्चे भी हैं
सो करें शुभारम्भ.....अचार युद्ध का
आज की रचनाएँ



कोई बात नहीं…,
अपनी हैं , अपनी ही रहेंगी
मुझ में रम कर देती हैं
मुझको सुकून..,
जिस दिन ले लेंगी अपना रूप
सबको अपनापन देंगी





मार्ग हैं पगडंडियां सड़के भी हैं,
कौन राही किस डगर जाता कहाँ?
हाथ पकड़े अंक भरते पीठ धारे,
हैं दिखे क्या मंजिलों के नव निशाँ।
चाल चलकर चर चलाना चाल चलन,
है जरूरी समय के पांवों से चलना॥






मार्च में न ठण्ड होती है, न गर्मी,
न रज़ाई चाहिए, न ए.सी.,
न बरसात होती है,
न पसीना बहता है,
लिखने का मूड बनता है,
लिखना सस्ता भी पड़ता है.






वो धुन भंवरों ने है चुराई
जाने कैसे वो धुन
यूं बारिशों में खनखनाई
जाने कैसे इस हवा में सुर छिपे है
बूंदों में स्वर बुने है बहारें बोलती है
किनारे डोलती है





मुझे मुँहबोले रिश्तों से बहुत डर लगता है।

जब भी कोई मुझे बेटी या बहन बोलता है तो उस मुंहबोले भाई या माँ, पिता से कतरा कर पीछे से चुपचाप निकल जाने का मन करता है।कई बार तो साफ हाथ भी जोड़ दिए हैं ।खून के रिश्ते ही नहीं संभलते तो मुँहबोले रिश्तों का ढोल कौन गले में डाले ?



कल की कल
सादर

शनिवार, 16 मार्च 2024

4067 ...दो जातियां पायी जाती हैं एक मूरख जनता और दूसरा होशियार नेता

 सादर अभिवादन

शादी वैवाहिक दुष्कर्म का लाइसेंस
और पत्नी एक घरेलू नौकरानी
स्वयं से क्षमा याचना करते हुए ...देखिए
आज की रचनाएँ



हर लड़की ज्यों ‘सुधा’ और हर लड़का ‘चंदर’
सबको उनका साथ बड़ा अच्छा लगता है
अपने घर का हाल बड़ा कच्चा लगता है !
घर के जोगी ‘जोगड़ा’ और लगते वो ‘सिद्ध’
इनमें ‘सारस’ कौन है और कौन है ‘गिद्ध’ !




जब हम स्कूल में पढ़ते थे, अध्यापक गण हर घंटे में कहते थे, ध्यान दो, ध्यान से पढ़ो।
घर  पर माँ बच्चे को कोई समान लाने को कहे तो पहले कहेगी, ध्यान से पकड़ो।



आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नियमों को लेकर जैसा बवाल मचा हुआ है, उसका मुख्य कारण उसके नियम नहीं हैं बल्कि हिन्दू विरोधी नेताओं की शंका है, जिसके तहत उन्हें लगता है कि गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता मिल जाने से उनका वोट बैंक कमजोर पड़ जाएगा ! उन्हें अपने मतलब के अंधकार में उन लाखों लोगों का दर्द नहीं दिखलाई पड़ता जो वर्षों-वर्ष से बिना किसी पहचान के निर्वासित जीवन जीने को मजबूर हैं ! ये लोग सीधे-सीधे तो कह नहीं सकते तो उसी संविधान की आड़ ले कर इस कानून का विरोध कर रहे हैं जो उन्हें ऐसा करने का अधिकार ही नहीं देता ! पर वे ऐसा अभी भी आम जनता को बौड़म समझने वाली सोच की तहत किए जा रहे हैं ! विडंबना है कि वे उसी संविधान का गलत सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शपथ ले वे सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुए हैं !




इतनी शिद्दत से जीना होगा
जैसे फूट पडती है कोंपल कोई
सीमेंट की परत को भेदकर,
ऊर्जा बही चली आती है जलधार में
चीर कर सीना पर्वतों का
या उमड़-घुमड़ बरसती है
बदली सावन की !



सोओ-सोओ सोते सोते ही
नित नए सपने बोओ
सो सोकर ही तुम नित
मन में रामनाम को लाओ
सो सोकर मजे उडाओ
भला क्या रखा है भजने में
वो मजा कहाँ जगने में



कल की कल
सादर

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

4066....इतनी. शिद्दत से जीना होगा

शुक्रवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।
------

चुनावी बाज़ार में

सपनों के सौदागर

वायदों की चाश्ननी में लिपटे

मीठे सपने बेच रहे हैंं।

कुछ जागते लोग

उनींदें अधखुली आँखों को

जबरन खोले रतजगा कर 

चाश्ननी की कड़ुवाहट 

जाँच रहे हैंं

कोई न सोने की कसम खाकर

सपनों की हक़ीकत माप रहा है

कोई सोने का उपक्रम कर

सौदागर के मंसूबे नाप रहा है

कोई सौदागरों के सपनों

को क़ीमत के मुताबिक

छाप रहा है

इन सबसे परे

कुछ मासूम,कुछ मजबूर

अब भी वायदों की फटी चद्दर में

अपना मुक़द्दर भरकर

सपनों से तुरपाई कर

सुख भरे दिन की आस लिये

अपनी ख़्वाहिशों को काछ रहे हैंं।

#श्वेता सिन्हा




सारे उतरन उतरते गए, नज़दीक से देखने की ज़िद्द में,
दाग़ ए दिल देखते ही आईना बहोत पशेमां सा लगे है,

लफ्ज़ तक सिमट के रह जाते हैं सभी तरक़्क़ी के दावे
इंतिख़ाब क़रीब है वज़ीर कुछ ज़्यादा परेशां सा लगे है,


छिछली नदी की तरह पड़े रहें

 और बीत जाये जीवन... का यह क्रम

लिए जाए मृत्यु के द्वार पर

 खड़े होना पड़े सिर झुकाए

देवता के चरणों में चढ़ाने लायक

फूल तो बनना ही होगा

इतनी शिद्दत से जीना होगा…!



वो जाके बसे परदेश



पढ़ लिख कर जब योग्य हुए तो,
अपना व्याह रचाए।
दूर देश में जाकर के वे,
अपना गेह बसाए।।
ना चिठ्ठी ना सन्देश।
वो जाके बसे परदेश।।३।।
अपना जीवन कुछ शेष।
अब रहने के दिन शेष।।



फिर उम्र के साथ चक्के बदलते रहते हैं
लेकिन ज़िंदगी चक्को पर ही विराजमान रहती है

समय कब निकल जाता है पता भी नहीं चलता
चक्का चक्का करते करते एक दिन,

उन्हीं चक्कों पर यह जिंदगी गुजर जाती है
कभी हमें कोई धक्का दे रहा होता है




इसी तरह का चलन पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सामने आया है जो पत्रकारों के घटते सम्मान को भी दर्शाता है। पहले के दौर में समाचार को प्रकाशित करने के लिए कई कई बार निवेदन किया जाता था । आज के दौर में किसी भी कार्यक्रम का पूर्व में सूचना भी नहीं दिया जाता और सीधा-सीधा फोटो और समाचार लिखकर चुपचाप व्हाट्सएप पर भेज दिया जाता है। 


आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में ।
------


गुरुवार, 14 मार्च 2024

4065...संदेश देता अपनी ही प्रिया को पत्र दे कर...

शीर्षक पंक्ति: आदरणीया आशा लता सक्सेना जी की रचना से। 

सादर अभिवादन।

गुरुवारीय अंक में आज पढ़िए कुछ ताज़ा रचनाएँ-

दो कबूतर एक साथ

कबूतर सामान

नही आराम

-है मेहनती

किसी से कम नहीं

अलग दिखे

संदेश देता

अपनी ही  प्रिया को

पत्र दे कर

कुछ याद आया--

 तो, अपना ठिकाना भी याद नहीं हम को,

उसे देखते ही वो खोया हुआ घर याद आया,

आईना पूछता रहा, ज़िन्दगी भर का हिसाब,
ख़्वाब से उभरे तो इश्क़ का असर याद आया,

 उड़ते पंछी नील गगन पर

दल बना उड़ते मिल कर

संगी साथी

देते इक दूजे का साथ

चहक चहक खुशियाँ बांटे

गीत मधुर स्वर में गाते

उड़ते पंछी

नील गगन पर

उन्मुक्त इनकी उड़ान

यूं हँसो तुम

कहीं हो ना जाए जुदा, वक्त से, ये परछाईं,

कहीं कर न दे, वक्त ये रुसवाई,

चलो, संग हम चले, कहीं वक्त से परे,

बहके-बहके!

यूं हँसो तुम, और बंद हो जाएं पलकें...

अवमानना संविधान की

जो भी दल सत्ता में होता है वह चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर दांव चलता है, हर पैंतरा आजमाता है ! ऐसे में विरोधी दलों के नेता, जो खुद उसी खेल के खिलाड़ी हैं, ऐसे दांव-पेंच वे खुद भी बखूबी आजमाते रहते हैं, उनको अपनी अलग मजबूत रणनीति बना मुकाबला करना चाहिए नाकि सिर्फ सत्ता पक्ष को गरियाते हुए चिल्ल्पों मचा के अपना ही जुलुस निकलवाना चाहिए ! जनता तो इनका तमाशा देख ही रही है पर आश्चर्य है कि संविधान के संरक्षक क्यों चुप हैं.........!

*****

फिर मिलेंगे। 

रवीन्द्र सिंह यादव 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...